पीडीएस दुकान के समक्ष उपभोक्ताओं का हंगामा

जहानाबाद (नगर) : जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 17 के उपभोक्ताओं ने जनवितरण विक्रेता योगेंद्र प्रसाद के दुकान के समक्ष हंगामा किया. हंगामा कर रहे उपभोक्ता दुकान नहीं खुलने से काफी गुस्से में थे. उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्हें अक्तूबर माह के बाद से राशन नहीं मिला है. जब भी वे राशन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:09 AM

जहानाबाद (नगर) : जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 17 के उपभोक्ताओं ने जनवितरण विक्रेता योगेंद्र प्रसाद के दुकान के समक्ष हंगामा किया. हंगामा कर रहे उपभोक्ता दुकान नहीं खुलने से काफी गुस्से में थे. उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्हें अक्तूबर माह के बाद से राशन नहीं मिला है.

जब भी वे राशन के लिए डीलर के पास आते हैं, तो उन्हें अगले दिन आने को कह टरका दिया जाता है. उपभोक्ताओं का कहना था कि जन-वितरण की यह दुकान महीने में सिर्फ एक दिन ही खुलती है, जिसकी जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाती है.

डीलर से जब राशन के लिए पूछा गया था, तब वह आज दुकान खुलने की बात कही थी, लेकिन सुबह से ही हमलोग दुकान खुलने के इंतजार में यहां खड़े हैं. उपभोक्ताओं द्वारा घंटों हंगामा किये जाने के बाद भी जब दुकानदार नहीं पहुंचा, तो उपभोक्ता थक-हार कर अपनी शिकायत लेकर डीएम के पास चले गये. उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. जन-वितरण विक्रेता से जब भी राशन की मांग की जाती है, तो वह आज-कल आने को कह कर टरका देते हैं तथा दुकान बंद रखते हैं. उपभोक्ताओं की शिकायत पर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version