profilePicture

पीजी रेलखंड पर यात्रा से पूर्व ट्रेनों की लें जानकारी

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का आवागमन कुप्रभावित फजीहत का पर्याय बना पीजी रेलखंड के दिन अब बहुरने वाले हैं. पटरी भी उतनी दुरुस्त नहीं थी की इस पर सुपर फास्ट ट्रेनें बेधड़क गुजर सके. मगर अब पटरियों को दुरुस्त करने का काम जोर-शोर से चल रहा है, ताकि तेज रफ्तार वाली ट्रेनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:11 AM
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का आवागमन कुप्रभावित
फजीहत का पर्याय बना पीजी रेलखंड के दिन अब बहुरने वाले हैं. पटरी भी उतनी दुरुस्त नहीं थी की इस पर सुपर फास्ट ट्रेनें बेधड़क गुजर सके. मगर अब पटरियों को दुरुस्त करने का काम जोर-शोर से चल रहा है, ताकि तेज रफ्तार वाली ट्रेनों का आन-जाना सुलभ तरीके से हो सके. पटरियों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. मगर फिलहाल रेल यात्रियों को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
जहानाबाद (नगर) : मुगलसराय डिवीजन के गया रेलवे स्टेशन पर चल रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्यो के कारण पटना-गया रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस मार्ग से गुजरनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं. वहीं, कई ट्रेनों का परिचालन चाकंद तक ही हो रहा है. जनशताब्दी, पटना-हटिया, गंगा दामोदर, बुद्ध पूर्णिमा समेत कई ट्रेनों को मेन लाइन से चलाया जा रहा है. वहीं, पैसेंजर ट्रेनों का भी आंशिक समापन हो रहा है.
यह परेशानी 16 फरवरी तक यात्रा ियों को ङोलनी पड़ेगी. ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहने के कारण यात्रा ियों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है. कई ट्रेनें घंटों विलंब से परिचालित हो रही है, जिससे यात्रा ी स्टेशन परिसर में भटकते रहते हैं. ट्रेनों का परिचालन ससमय नहीं होने के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ भी देखी जा रही है. ट्रेनों पर चढ़ने-उतरने के लिए यात्रा ियों में आपाधापी मची है. पुरुष यात्रा ी तो किसी तरह सवार भी हो जाते हैं, परंतु महिलाओं को काफी परेशानी होती है.
भीड़ के कारण ट्रेनों में चढ़ना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है. ट्रेनों में सवार होने या उतरने के लिए मची आपाधापी के बीच पॉकेटमार भी सक्रिय हो जाते हैं. इस दौरान कई लोगों के पॉकेट से मनी बैग व मोबाइल गायब हो गये. ऐसी भी शिकायत मिली है कि भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने कई महिलाओं के गले व कान से आभूषण भी खींचने का प्रयास किया है.

Next Article

Exit mobile version