केंद्रीय टीम ने सुखाड़ का लिया जायजा

जहानाबाद (सदर) : कृषि विभाग (भारत सरकार) के चावल विकास निगम के निदेशक डॉ दिवाकर के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को जहानाबाद एवं मखदुमपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जिले में अभी तक मात्र पांच से सात प्रतिशत ही धान की रोपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 2:10 AM

जहानाबाद (सदर) : कृषि विभाग (भारत सरकार) के चावल विकास निगम के निदेशक डॉ दिवाकर के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को जहानाबाद एवं मखदुमपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जिले में अभी तक मात्र पांच से सात प्रतिशत ही धान की रोपनी की बात सुन हैरान हो गये.

उन्होंने उपस्थित कृषि पदाधिकारी से सूखा से निबटने पर चर्चा की तथा किसानों को वैकल्पिक फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. जांच दल में वरीय वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी प्रभु नारायण, बीएओ राम बालक सिंह, परियोजना उपनिदेशक राकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version