जहानाबाद (नगर) : जिले में आये दिन चापाकल में जहर मिलाने तथा कीटनाशक डालने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में एक विशेष बैठक आहूत की. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स में आयोजित बैठक में डीएम मो सोहैल ने सभी थानेदार एवं चौकीदार को चापाकल नजर रखने तथा विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आते ही उस पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में सभी अंचलाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वे ऐसे मामलों में विशेष चौकसी बरते. बैठक में रसोइये को निर्देश दिया गया कि खाना बनाने से पहले चापाकल को खूब चला कर पानी निकाला जाये तथा संतुष्ट होने पर ही कि पानी से किसी प्रकार की गंध नहीं आ रही है. उसके बाद ही पानी का उपयोग एमडीएम बनाने में किया जाये.
मालूम को कि जिले में इन दिनों चापाकल में जहर तथा कीटनाशक डालने का मामला नित्य–प्रतिदिन सामने आ रहा है. बैठक में पुलिस अधीक्षक सायली धूरत, उपविकास आयुक्त सुरेश प्रसाद साह, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ प्रसाद समेत सभी बीडीओ, सीओ, बीइओ, डीपीओ, सीआरसी, बीआरसी, थानेदार, चौकीदार व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे.
* मध्याह्र भोजन का किया बहिष्कार
रतनी : सदर प्रखंड क्षेत्र की अमैन पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों व अभिभावकों ने मिल कर मध्याह्न् भोजन को बंद करा दिया. अभिभावक व छात्र विगत कुछ दिनों से जिले में घटित हो रही घटनाएं से काफी सहमे हुए हैं. उस कारण आज छात्र व अभिभावक विद्यालय में पहुंच कर मध्याह्न् भोजन को बंद करा दिया. सहायक शिक्षक संजय कुमार ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी है.
* मिड डे मील को बंद कराया
मखदुमपुर : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, कखोरिया धावा के ग्रामीणों ने विद्यालय में जाकर मध्याह्न् भोजन को बंद करा दिया. चापाकल में जहर देने की फैली अफवाहों के कारण यहां के ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं. लोगों ने अपने–अपने बच्चों को मध्याह्न् भोजन में खाना खाने से मना कर दिया है.
* ग्रामीणों ने मध्याह्न् भोजन को कराया बंद
मखदुमपुर त्न प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, कखोरिया धावा के ग्रामीणों ने विद्यालय में जाकर मध्याह्न् भोजन को बंद करा दिया. चापाकल में जहर देने की फैली अफवाहों के कारण यहां के ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं. और अपने–अपने बच्चों को मध्याह्न् भोजन में खाना खाने से मना कर दिया है.