मोदनगंज : असामाजिक तत्वों के द्वारा चापाकल में जहर डालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चार दिनों के दरम्यान अब तक सात जगहों पर चापाकल में जहर डालने का मामला प्रकाश में आ गया.
मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महम्मतपुर में असामाजिक तत्वों ने चापाकल में जहर डाल दिया, वहीं प्राथमिक विद्यालय, निरपुर में असामाजिक तत्वों ने चापाकल में टेबलेट डाल दिया था. चापाकल में जहर डालने की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक सायली धूरत, बीडीओ सुनिल कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर रंजीत राम, बीओ सुरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंच कर जांच की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महम्मतपुर में विद्यालय खुलने के उपरांत रसोइये ने जैसे ही चापाकल से पानी भरने के लिए चापाकल की हैंडल मारा, तो चापाकल से झाग निकलने लगा. पानी में जहर की बदबू निकल रही थी. रसोइये ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक एवं ग्रामीणों को दी.
उसके बाद सूचना पाकर पहुंचे एसपी, बीडीओ ने चापाकल को सील कर दिया. वहीं एसपी ने प्राथमिक विद्यालय, निरपुर जाकर चापाकल की जांच की. यहां चापाकल में टेबलेट डाला हुआ था. एसपी ने यहां भी चापाकल को सील करवा दिया.