जहानाबाद (नगर) : ईद–उल–फितर का त्योहार शांति एवं सद्भाव के साथ मनाएं. जिला प्रशासन त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कृत संकल्पित है. जिलावासी प्रेम व भाईचारे के बीच त्योहार का आनंद उठाएं. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने कहीं.
ईद–उल–फितर के अवसर पर जिले में सद्भाव व भाईचारे का वातावरण कायम रखने के लिए शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित कई प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार रखे. जिला पदाधिकारी ने पर्व के मौके पर आपसी प्रेम व भाईचारा कायम रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी.
वहीं बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन से पर्व के मौके पर बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था कराने को कहा. प्रबुद्धजनों ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि जिले में पर्व–त्योहार आपसी समन्वय व भाईचारे के बीच मनाया जाता है. सभी पर्व त्योहारों में सभी समुदायों के लोग बढ़–चढ़ कर भाग लेते हैं तथा एक दूसरे को पर्व की बधाई देते हैं.
बैठक में ईद–उल–फितर के मौके पर बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था का आश्वासन जिला प्रशासन ने लोगों को दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सायली धूरत, उपविकास आयुक्त सुरेश प्रसाद साह, अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार समेत सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.