परिजनों को सौंपे गये छह बाल मजदूर

जहानाबाद : चूड़ी बनानी वाली हैदराबाद की कंपनी से मुक्त कराये गये छह बाल श्रमिकों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया. जिला बाल कल्याण समिति द्वारा इन बाल श्रमिकों को अभिभावकों को सौंपने से पूर्व उनसे शपथपत्र भरवाया गया कि आगे से वे अपने बच्चों को बाल श्रमिक के रूप में काम करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:14 AM
जहानाबाद : चूड़ी बनानी वाली हैदराबाद की कंपनी से मुक्त कराये गये छह बाल श्रमिकों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया. जिला बाल कल्याण समिति द्वारा इन बाल श्रमिकों को अभिभावकों को सौंपने से पूर्व उनसे शपथपत्र भरवाया गया कि आगे से वे अपने बच्चों को बाल श्रमिक के रूप में काम करने के लिए नहीं भेजेंगे, बल्कि उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करेंगे ताकि उनका भविष्य संवर सके.
जिले के काको प्रखंड अंतर्गत कोठिया एवं बीबीपुर गांव के छह बच्चे तेजा कुमार, भूरा मांझी,उपेंद्र मांझी, पवन कुमार, अरविंद कुमार, एवं सुनील कुमार बाल श्रमिक के रूप में हैदराबाद में चूड़ी बनाने की कंपनी में काम किया करते थे. सारथी नामक संस्था द्वारा इन बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया तथा बाल कल्याण समिति को सौंपा गया. समिति के सदस्य शशिभूषण कुमार एवं अशोक प्रसाद के सहयोग से इन बच्चों के अभिभावकों का पता लगाया गया.
तथा उन्हें समिति के कार्यालय में बुला कर एवं शपथ-पत्र भरवा कर बच्चों को सौंपा गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष ज्योतिमणी एवं सारथी संस्था के समन्वयक अशोक कुमार भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version