13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वार्टरों में बह रहा नाली का पानी

जहानाबाद : जाम नालियां, चारों तरफ पसरा कचरे का अंबार और क्वार्टरों में बह रहा नाली का पानी. यह गंदगी पर लिखे जाने वाले किसी आलेख का मजमून नहीं, बल्कि हकीकत है जहानाबाद के रेलवे कॉलोनी की. यहां रहनेवाले रेलकर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बार -बार गुहार लगायी. लेकिन, इसके बाद भी रेल प्रशासन […]

जहानाबाद : जाम नालियां, चारों तरफ पसरा कचरे का अंबार और क्वार्टरों में बह रहा नाली का पानी. यह गंदगी पर लिखे जाने वाले किसी आलेख का मजमून नहीं, बल्कि हकीकत है जहानाबाद के रेलवे कॉलोनी की. यहां रहनेवाले रेलकर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बार -बार गुहार लगायी. लेकिन, इसके बाद भी रेल प्रशासन की कानों तक इनकी आवाज नहीं पहुंच रही. बता दें कि पटना -गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मियों के लिए रेलवे द्वारा कॉलोनी बनायी गयी है.
रेल कॉलोनी में करीब 125 से अधिक क्वार्टर बने हैं, जिसमें स्टेशन मास्टर से लेकर बुकिंग क्लर्क तथाचतुर्थवर्गीय कर्मी तक रहते हैं ,लेकिन इस कॉलोनी का हालात इतनी बदतर है कि यहां रहना बीमारियों को आमंत्रण देने जैसा है.
रेलवे स्टेशन परिसर में बने शौचालय का गंदा पानी कॉलोनी में ही बहता है. नालियां जाम होने के कारण गंदा पानी कई क्वार्टरों में नाली का गंदा पानी बह रहा है. इन्हीं क्वार्टरों में रेलकर्मी रहने को विवश हैं.इतना ही नहीं, रेलवे कॉलोनी में चारों तरफ गंदगी का अंबार रहने से यहां सूअरों का बसेरा बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें