क्वार्टरों में बह रहा नाली का पानी

जहानाबाद : जाम नालियां, चारों तरफ पसरा कचरे का अंबार और क्वार्टरों में बह रहा नाली का पानी. यह गंदगी पर लिखे जाने वाले किसी आलेख का मजमून नहीं, बल्कि हकीकत है जहानाबाद के रेलवे कॉलोनी की. यहां रहनेवाले रेलकर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बार -बार गुहार लगायी. लेकिन, इसके बाद भी रेल प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:17 AM
जहानाबाद : जाम नालियां, चारों तरफ पसरा कचरे का अंबार और क्वार्टरों में बह रहा नाली का पानी. यह गंदगी पर लिखे जाने वाले किसी आलेख का मजमून नहीं, बल्कि हकीकत है जहानाबाद के रेलवे कॉलोनी की. यहां रहनेवाले रेलकर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बार -बार गुहार लगायी. लेकिन, इसके बाद भी रेल प्रशासन की कानों तक इनकी आवाज नहीं पहुंच रही. बता दें कि पटना -गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मियों के लिए रेलवे द्वारा कॉलोनी बनायी गयी है.
रेल कॉलोनी में करीब 125 से अधिक क्वार्टर बने हैं, जिसमें स्टेशन मास्टर से लेकर बुकिंग क्लर्क तथाचतुर्थवर्गीय कर्मी तक रहते हैं ,लेकिन इस कॉलोनी का हालात इतनी बदतर है कि यहां रहना बीमारियों को आमंत्रण देने जैसा है.
रेलवे स्टेशन परिसर में बने शौचालय का गंदा पानी कॉलोनी में ही बहता है. नालियां जाम होने के कारण गंदा पानी कई क्वार्टरों में नाली का गंदा पानी बह रहा है. इन्हीं क्वार्टरों में रेलकर्मी रहने को विवश हैं.इतना ही नहीं, रेलवे कॉलोनी में चारों तरफ गंदगी का अंबार रहने से यहां सूअरों का बसेरा बन गया है.

Next Article

Exit mobile version