नशे में वाहन संचालन से छीन रहीं घरों की खुशियां
शराब के नशे में चूर बस चालक ने एक दर्जन से अधिक यात्रियों को अस्पताल पहुंचा दिया. शराब के नशे में वाहनों के संचालन से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. इस कारण कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं, तो कई अपाहिज की जिंदगी जी रहे हैं, फिर भी लोग नशा पान कर वाहन चलाने से […]
शराब के नशे में चूर बस चालक ने एक दर्जन से अधिक यात्रियों को अस्पताल पहुंचा दिया. शराब के नशे में वाहनों के संचालन से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. इस कारण कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं, तो कई अपाहिज की जिंदगी जी रहे हैं, फिर भी लोग नशा पान कर वाहन चलाने से बाज नहीं आते और न ही अपने करतूतों से परिजनों पर टूटने वाली मुसीबतों के पहाड़ के बारे में कभी सोचना मुनासिब नहीं समझते हैं.
रतनी/किंजर : नशे में डूबे बस चालक ने आज एक दर्जन से अधिक यात्रियों को अस्पताल पहुंचा दिया. शराब या किसी भी तरह का नशापान कर वाहन का संचालन सख्त मना है. इस पर रोक के लिए कानून भी बनाये गये हैं. नशापान कर वाहन चलाने से होनेवाली घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार अखबार, टीवी व होर्डिग्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी करती है. फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालते ही है, औरों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ करते हैं.
हाल ही में पूरे देश में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को कई तरह से प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने का प्रयास किया गया. इसके तहत वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल तक मनाही की गयी थी, शराब या किसी भी तरह के नशापान कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने की बातें कही गयी थीं, पर लोग इसे अमल में नहीं लाते. हालांकि इसमें पुलिस प्रशासन की भी लापरवाही है. अगर शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गये लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाती, तो शायद लोगों में खौफ पैदा होता और दुर्घटनाओं में कमी आती.
एक दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल
जहानाबाद-अरवल एनएच-110 पर परसविगहा थाने के जहांगीरपुर मठिया छिलका के पास बने डायवर्सन में एक यात्री बस पलट गयी, जिससे बस पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. आधे दर्जन यात्रियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जबकि, अन्य घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किंजर में कराया गया. घायलों में परसविगहा थाने के नदपुरा निवासी जूही कुमारी, सलोनी कुमारी, अंजनी कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी तथा शहर तेलपा निवासी शिव नंदन साव का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं, हेल्हा निवासी मेघनाथ यादव समेत अन्य घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किंजर में कराया गया.
घायलों में अधिकांश छात्रएं
किंजर में कोचिंग करने बहुत-सी छात्रएं जाती हैं. बसों के भाड़ा अन्य वाहनों की अपेक्षा कम रहने के कारण ये लोग बस से आती जाती हैं. कोचिंग के उपरांत घर लौटने के लिए छात्रएं किंजर में बस पर चढ़ी थीं. इन छात्रओं को नदपुरा जाना था. बस में अधिक भीड़ की वजह से इन छात्रओं को खड़ा हो कर ही सफर करना पड़ रहा था, जिससे दुर्घटना में अधिकतर छात्रएं जख्मी हो गयीं.