30 रुपये में 30 हजार तक का होगा इलाज

जहानाबाद (नगर) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवार को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य आरंभ हो गया है. जिले में एक लाख 20 हजार बीपीएल परिवार हैं, जिन्हें स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाना है, ताकि वे 30 रुपये में 30 हजार तक का मुफ्त इलाज करा सकें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:31 AM
जहानाबाद (नगर) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवार को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य आरंभ हो गया है. जिले में एक लाख 20 हजार बीपीएल परिवार हैं, जिन्हें स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाना है, ताकि वे 30 रुपये में 30 हजार तक का मुफ्त इलाज करा सकें.
सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला कोर कमेटी की बैठक डीएम आदित्य कुमार दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की गयी. इस क्रम में यह जानकारी मिली की 28 फरवरी से जिले के सदर प्रखंड में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य आरंभ हुआ है. आठ मई तक जिले में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य पूरा कराया जायेगा. वहीं, जिला मुख्यालय में एक केंद्र स्थापित की जायेगी, जहां स्मार्ट कार्ड में होनेवाली गलतियों को बीपीएल परिवार सुधार करवा सकेंगे. डीएम ने इसके लिए समाहरणालय परिसर में कमरा भी उपलब्ध करा दिया है.
बैठक में स्मार्ट कार्ड बनाने से पूर्व गांव-गांव में इसका सघन प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है, ताकि सभी बीपीएल परिवार अपना स्मार्ट कार्ड बनवा सकें. बैठक में डीएम ने कार्ड बनाने वाली कंपनी को विशेष रूप से रोड मैप तैयार कर इसका प्रचार-प्रसार कराने, जगह-जगह पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाने को कहा है. साथ ही यह भी कहा कि कोई भी बीपीएल परिवार छूटना नहीं चाहिए. बैठक में आरएसबीवाइ योजना से सूची बद्ध होने के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच कराने का निर्देश सिविल सजर्न को दिया गया. बैठक में सिविल सजर्न डॉ दिलीप कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अमित कुमार, श्रमाधीक्षक सुरेंद्र मिश्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेकानंद झा समेत कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version