महिलाओं के लिए प्रेरणास्नेत बनीं शैल

जहानाबाद (नगर) : ‘रक्तदान महादान, रक्तदान जीवन दान’ की महत्ता को अब महिलाएं भी समझने लगी हैं. रक्तदान के प्रति महिलाओं के सोच में बदलाव आने लगा है तथा वे रक्तदान के प्रति जागरूक होने लगी हैं. यही कारण है कि अब महिलाएं भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए ब्लड बैंक पहुंचने लगी हैं. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 7:59 AM
जहानाबाद (नगर) : ‘रक्तदान महादान, रक्तदान जीवन दान’ की महत्ता को अब महिलाएं भी समझने लगी हैं. रक्तदान के प्रति महिलाओं के सोच में बदलाव आने लगा है तथा वे रक्तदान के प्रति जागरूक होने लगी हैं. यही कारण है कि अब महिलाएं भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए ब्लड बैंक पहुंचने लगी हैं.
गुरुवार को काको प्रखंड क्षेत्र के नदियावां निवासी शैल कुमारी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंची. उन्होंने वहां कार्यरत कर्मियों के समक्ष रक्तदान करने की इच्छा प्रकट की, जिसके बाद कर्मियों द्वारा आवश्यक जांच के उपरांत उनका ब्लड लिया गया. रक्तदान की महत्ता से अवगत शैल कुमारी साक्षर भारत मिशन में प्रेरक के रूप में दमुंहा पंचायत में कार्यरत हैं. उनका कहना था कि महिलाएं भी रक्तदान कर सकती है, बशर्ते उन्हें रक्तदान से होनेवाले लाभ की जानकारी दी जाये.
मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ ब्रज कुमार एवं तकनीशियन रमेश कुमार द्वारा उन्हें रक्तदान की महत्ता से अवगत कराया गया. साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हुए अन्य महिलाओं को जागरूक करने को कहा गया. विदित हो कि रक्तदान के प्रति महिलाओं की सोच काफी संकीर्ण होती है तथा वे रक्तदान नहीं करना चाहती हैं. ऐसे में एक महिला द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करना, अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version