15 मार्च की आधी रात से बंद हो जायेगा रेलवे अंडरपास

राजाबाजार रेलवे ब्रिज के नीचे एनएच की मरम्मत की जगी उम्मीद जहानाबाद : जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर स्थित राजाबाजार रेलवे ब्रिज के नीचे एनएच के क्षतिग्रस्त पथ की विशेष मरम्मत के लिए अंडरपास को 15 मार्च की आधी रात से बंद कर दिया जायेगा. इसकी मरम्मत पूरी होने के बाद इस पथ पर पुन: 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:00 AM
राजाबाजार रेलवे ब्रिज के नीचे एनएच की मरम्मत की जगी उम्मीद
जहानाबाद : जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर स्थित राजाबाजार रेलवे ब्रिज के नीचे एनएच के क्षतिग्रस्त पथ की विशेष मरम्मत के लिए अंडरपास को 15 मार्च की आधी रात से बंद कर दिया जायेगा. इसकी मरम्मत पूरी होने के बाद इस पथ पर पुन: 30 मार्च की आधी रात से आवागमन सुचारुहो जायेगा.
फिलहाल 15 दिनों तक मार्ग पूर्णत: बंद रहेगा. प्रशासन ने इस दौरान वाहनों के परिचालन एवं यातायात नियंत्रण के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रबंध किया है. यातायात व्यवस्था को सुगम तथा प्रभावी बनाने के लिए सभी आवश्यक बिंदुओं पर यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने के साथ ही कई रूट बनाये गये हैं. इन मार्गो का नियंत्रण प्रभारी सार्जेट यातायात को दिया गया है.
वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा प्रभारी सार्जेट को यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के उद्देश्य से वाहनों की नियमित जांच करने तथा एकतरफा यातायात व्यवस्था का उल्लंघन करनेवाले वाहनों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करने को कहा गया है. साथ ही नगर थाने की पुलिस के साथ-साथ संबंधित थानों क्षेत्रों से गुजरनेवाले वाहनों की मॉनीटरिंग संबंधित थानाध्यक्ष स्वयं करेंगे. इसकी निगरानी एसडीपीओ समय-समय से किया करेंगे.

Next Article

Exit mobile version