14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की खरीदारी के लिए किसानों ने जाम की सड़क

जहानाबाद/हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र में स्थित धान क्रय केंद्र बंद रहने से परेशान किसानों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धान से लदा ट्रैक्टर लगा कर इस्लामपुर-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा प्रखंड व अंचल कार्यालय को भी बंद करा दिया. जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी तथा आवागन बाधित हो […]

जहानाबाद/हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र में स्थित धान क्रय केंद्र बंद रहने से परेशान किसानों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धान से लदा ट्रैक्टर लगा कर इस्लामपुर-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा प्रखंड व अंचल कार्यालय को भी बंद करा दिया. जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी तथा आवागन बाधित हो गया. वहीं किसानों के हंगामे से प्रखंड कार्यालय में सभी सरकारी कार्य कुप्रभावित रहा.
आक्रोशित किसानों का कहना था कि धान अधिप्राप्ति में बिचौलियों का बोलबाला है. डीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बिचौलियों का सांठगांठ है. इस कारण हमलोगों का धान क्रय नहीं किया जा रहा है. उग्र किसानों ने अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उनका कहना था कि जब प्रखंड के सभी पैक्स गोदाम खाली हैं, तो उसमें किसानों का धान क्यों नहीं क्रय कर रखा जा रहा है. डीएम के जिद के कारण धान की खरीद नहीं की जा रही है. जबकि प्रखंड क्रय केंद्र के प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि गोदाम खाली नहीं रहने के कारण धान की खरीद नहीं हो रही है. आक्रोशित किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में धान खरीदारी में बिचौलियों का बोलबाला रहा है, जिस कारण अधिकांश किसानों का धान अभी तक नहीं खरीदा जा सका है. समाचार प्रेषण तक किसान सड़क पर डटे हुए थे.
जिले से किसी भी पदाधिकारी द्वारा जाम तोड़वाने के लिए कोई कारगर प्रयास नहीं किया गया है. किसान शशि भूषण शर्मा उर्फ छोटन शर्मा, जितेंद्र सिंह, अनिल प्रसाद, योगेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, अमित शर्मा, उपेंद्र शर्मा
सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि
अगर इसका समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा जायेगा. साथ ही कल से प्रखंड में स्थित सभी कार्यालय को बंद करवा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें