किसान विरोधी है केंद्र सरकार
जहानाबाद (सदर) : पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आहृवान पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ समाहरणालय तथा सभी प्रखंड मुख्यालयों पर एक दिवसीय उपवास रखा. समाहरणालय पर आयोजित उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने की. उपवास कार्यक्रम […]
जहानाबाद (सदर) : पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आहृवान पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ समाहरणालय तथा सभी प्रखंड मुख्यालयों पर एक दिवसीय उपवास रखा. समाहरणालय पर आयोजित उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने की.
उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहानाबाद के विधायक अभिराम शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी है . भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित कर यह साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हित में कार्य कर रही है.
इस विधेयक से कॉरपोरेट घरानों को फायदा होगा. यह किसानों के लिए काला विधेयक है. सिया बोर्ड के अध्यक्ष बब्लू मौसमी ने कहा कि इस विधेयक से किसान अपनी जमीन से बेदखल हो जायेंगे तथा उनका रोजगार छीन जायेगा. इस विधयेक के विरोध में जदयू चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. उपवास कार्यक्रम को पूर्व विधायक कृष्णनंदन वर्मा, शिववचन सिंह संन्यासी, जगदीश कुशवाहा , चंदेश्वर विंद , प्रो. सुशील सिन्हा , मो. असलम समेत कई लोगों ने संबोधित किया. घोसी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला पार्षद राजीव नयन उर्फ राजू के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने उपवास रखा. इस अवसर पर संजय चंद्रवंशी, नवीन कुमार, मनोरमा देवी , विपिन पटेल ,तेजी बिंद , अंजनी शर्मा , संजय यादव , रामाकांत ठाकुर , संजय शर्मा , दीपक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .
काको प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष अनुपम कुमार के नेतृत्व में उपवास रखा गया. इस मौके पर विनय विद्यार्थी , रवींद्र चंद्रवंशी , मुन्ना कुमार , अवधेश कुमार ,रामप्रवेश प्रसाद , सत्येंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में जदयू नेताओं ने प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय उपवास रखा. उपवास पर जदयू नेता कौशलेंद्र वर्मा, गुड्डु शर्मा, प्रखंड प्रमुख बुंदी ठाकुर, प्रेम कुमार , पप्पु कुमार, राजेश पाल समेत कई लोग बैठे थे . मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बमबहादुर शर्मा के नेतृत्व में उपवास रखा. इस अवसर पर कौशलेंद्र विंद , शीला देवी , राजीव रंजन चंद्रवंशी , जगदीश राम समेत कई लोग उपस्थित थे.
हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भीमसेन प्रसाद के नेतृत्व में उपवास रखा . इस मौके पर हरी प्रसाद , राजेश रंजन ,धर्मेद्र मांझी , राधे ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे. रतनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष रेणु कुशवाहा के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय उपवास रखा. इस मौके पर मुतरुजा अंसारी , संजय कुमार , रूपेश पटेल , इंद्रदेव सिंह , रविरंजन कुमार, अरुण शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे .