कृषि मेले में किसानों ने किया हंगामा

जहानाबाद (सदर) : जिला कृषि कार्यालय के परिसर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला में किसानों ने जम कर हंगामा किया तथा कृषि कार्यालय के गेट में तालाबंदी कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. हंगामा की सूचना मिलते ही कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा पहुंचे तथा किसानों को समझा-बुझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:45 AM
जहानाबाद (सदर) : जिला कृषि कार्यालय के परिसर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला में किसानों ने जम कर हंगामा किया तथा कृषि कार्यालय के गेट में तालाबंदी कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. हंगामा की सूचना मिलते ही कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा पहुंचे तथा किसानों को समझा-बुझा कर कर शांत करा दिया.
मेला के अंतिम दिन बड़ी संख्या में किसान कृषि यंत्रों की खरीदारी करने के लिए पहुंचे. किसान मेला में चारा कल की खरीदारी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तथा उसके लिए दुकानदार के पास पैसा भी जमा करा दिया था. जब मेला में चाराकल की किसानों ने मांग की तो चाराकल नहीं था तथा दुकानदार भी गायब थे. इसके बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा तथा मेला में जम कर हंगामा करने लगे तथा मुख्य गेट पर किसानों ने तालाबंदी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हंगामा की सूचना मिलते ही कृषि पदाधिकारी मेला में पहुंचे तथा किसानों को समझा -बुझा कर शांत कराया तथा दुकानदार को फोन कर मेला में बुलाया.
फिर किसानों के बीच चाराकल का वितरण करवाया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 168 किसानों ने चारा कल मशीन के लिए आवेदन किया था . मेला में दुकानदार 79 कल लाये थे तथा और कल को गाड़ी पर लाद कर ला रहा था. लाने में थोड़ी देरी हो गयी, जिसके कारण किसानों ने हंगामा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version