तेजाब पीड़िता को मिला मुआवजा

जिला जज ने पीड़ित युवती को दिया चेक जहानाबाद (नगर) : तेजाब हमले में घायल युवती नीतू को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचानन शर्मा द्वारा बड़ी राहत दी गयी. व्यवहार न्यायालय स्थित अपने चेंबर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उक्त युवती को 75 हजार रुपये का चेक प्रदान किया तथा शीघ्र ही 25 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:50 AM
जिला जज ने पीड़ित युवती को दिया चेक
जहानाबाद (नगर) : तेजाब हमले में घायल युवती नीतू को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचानन शर्मा द्वारा बड़ी राहत दी गयी. व्यवहार न्यायालय स्थित अपने चेंबर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उक्त युवती को 75 हजार रुपये का चेक प्रदान किया तथा शीघ्र ही 25 हजार रुपये का चेक देने की बात कही.
इस संबंध में सब जज प्रथम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार हरि प्रसाद ने बताया कि 24 फरवरी की रात्रि जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के सलारपुर निवासी स्व युगेश्वर राम की पुत्री नीतू कुमारी पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में सोते समय तेजाब फेंक दिया गया था.
इस घटना की जानकारी होने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा न्यायिक पदाधिकारी नमीता सिंह को सदर अस्पताल भेज कर स्थिति का मुआयना कराया गया था तथा स्वयं सक्रिय होकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को पत्र लिखा गया था, जहां से तत्काल 75 हजार रुपये की स्वीकृति मिली, जिसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पीड़ित युवती को सौंपा गया. चेक सौंपने के मौके पर न्यायिक पदाधिकारी नमीता सिंह तथा सब जज प्रथम हरि प्रसाद भी उपस्थित थे.
चेक मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए पीड़ित युवती ने इस आर्थिक सहायता को अपने जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वह इस राशि से अपना इलाज के अलावा कोई रोजगार भी कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version