परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हुआ

जहानाबाद,नगरः स्थानीय मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ग्रेडिंग आधारित द्वितीय फॉर्मेटिव परीक्षा परिणाम का प्रकाशन किया गया. इस अवसर पर शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक प्रो अरुण कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि देश की 70 प्रतिशत से अधिक लोग गांव में निवास करते हैं. ऐसी स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 5:10 AM

जहानाबाद,नगरः स्थानीय मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ग्रेडिंग आधारित द्वितीय फॉर्मेटिव परीक्षा परिणाम का प्रकाशन किया गया. इस अवसर पर शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक प्रो अरुण कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि देश की 70 प्रतिशत से अधिक लोग गांव में निवास करते हैं.

ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापरक शिक्षा की आवश्यकता है, ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को संवार सकें. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बचों के क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखें. साथ ही शिक्षा के मौलिक स्तर को समङों. उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार आधारित शिक्षा के लिए गुरुगुल शिक्षा प्रणाली अपनाना होगा, तभी बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार होगा.

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सीसीइ पैटर्न के तहत विषय अंक, वर्क एक्सपिरियंस, फिजिकल एवं हेल्थ एजुके शन, मेकिंग स्कील एवं योगा का व्यापक मूल्यांकन अपनाते हुए अभिभावकों के बीच परिणाम वितरित किया गया.

Next Article

Exit mobile version