बिजली कार्यालय में जमा है नाली का पानी
जहानाबाद (सदर): डीएम मो सोहैल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने जिले में सिंचाई के साधनों को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश विभाग के पदाधिकारियों को दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि सुखाड़ को देखते हुए सिंचाई […]
जहानाबाद (सदर): डीएम मो सोहैल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने जिले में सिंचाई के साधनों को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश विभाग के पदाधिकारियों को दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि सुखाड़ को देखते हुए सिंचाई के साधनों को दुरुस्त कराया जाये, ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सके. बैठक में डीएम ने अब तक जिले में हुए धान की रोपनी कार्य की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिले में 64 प्रतिशत हुए रोपनी कार्य को और बढ़ाने का निर्देश दिया. मोदनगंज प्रखंड में धान की कम रोपनी कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रोपनी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को नहर की उड़ाही कराने का निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिनों के भीतर सभी भरे नहर की उड़ाही कराये. बिजली विभाग के शिथिलता की वजह से बंद नलकूपों को चालू कराने में हो रही परेशानी पर डीएम ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता की वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बंद पड़े सभी ट्यूबवेल एवं नलकूपों को शीघ्र अतिशीघ्र चालू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर ट्यूबवेल चालू हालत में आ जायेंगे, तो जिले में धान की फसल को बचाया जा सकता है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी प्रभु नारायण, आत्मा निदेशक अमजद, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित थे.