कृषि रोड मैप को जमीन पर उतारें

जहानाबाद (नगर) : कृषि रोड मैप को वास्तविक रूप में जमीन पर उतारने के लिए कृषि विभाग प्रयास तेज करें. इसे सफल बनाने के लिए किसानों के बीच नवीनतम कृषि तकनीक का प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग सुनिश्चित किया जाये. उक्त निर्देश जिलाधिकारी मो सोहैल ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिया. उन्होंने सख्त निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

जहानाबाद (नगर) : कृषि रोड मैप को वास्तविक रूप में जमीन पर उतारने के लिए कृषि विभाग प्रयास तेज करें. इसे सफल बनाने के लिए किसानों के बीच नवीनतम कृषि तकनीक का प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग सुनिश्चित किया जाये.

उक्त निर्देश जिलाधिकारी मो सोहैल ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिया. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि एक ही किसान को सरकारी अनुदान की योजना से बार-बार लाभान्वित नहीं किया जाये. जिले के सभी किसानों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि जिन किसानों को पूर्व में कृषि उपादान एवं श्री विधि यंत्र मिल चुका है. उनके द्वारा इन यंत्रों का उपयोग हो रहा है या नहीं इसकी जांच करायी जाये.

उन्होंने किसानों को केसीसी से आच्छादन कराने को कहा. बैठक में डीएम ने इ-किसान भवन के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में यह बताया गया कि आठ मई को खरीफ महोत्सव का शुभारंभ आत्मा कार्यालय में किया जायेगा. बैठक में सिंचाई, बिजली की उपलब्धता, पशुपालन की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, आत्मा के परियोजना निदेशक, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बिजली विभाग के कार्यापालक अभियंता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version