23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया गया जिले का 38वां स्थापना दिवस, कलाकारों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

जिले का 38वां सृजन दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह नगर भवन में आयोजित हुआ जहां विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.

जहानाबाद नगर.

जिले का 38वां सृजन दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह नगर भवन में आयोजित हुआ जहां विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जबकि सभी प्रखंड मुख्यालयों में सरकार के विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर आमजनों को इसकी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की शुरूआत प्रभातफेरी के साथ हुआ जिसमें स्कूली बच्चों के अलावे जिला प्रशासन के लोग भी शामिल हुए. वहीं आंबेडकर चौक, गांधी पार्क तथा कारगिल चौक पर माल्यार्पण भी हुआ. नगर भवन में आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य प्रमोद कुमार, जहानाबाद विधायक, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी, डीएम अलंकृता पांडेय, एसपी अरविन्द प्रताप सिंह, एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. अतिथियों ने बताया कि जहानाबाद जिला 38 वर्ष पूर्ण कर चुका है, जिले की स्थापना 01 अगस्त, 1986 में गया जिला से पृथक होकर हुई थी जिसके बाद इस जिले ने कई उतार-चढ़ाव देखे और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा. आज जिले में शिक्षा, रोजगार सहित अन्य सभी क्षेत्रों में विकास देखा जा सकता है. सभी गांव तक पथ का निर्माण हुआ, जिले के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं और पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. महिलाओं को जीविका की सहायता से अपने जीवन स्तर को सुधारने का अवसर प्राप्त हुआ है. डीएम द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम जिले के सृजन पर शुभकामना दी गयी. इसके साथ ही जिलावासियों को जिले को अब तक मिली उपलब्धियों से अवगत कराया. जिलावासियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग और सक्रिय होने की अपील की गयी. जिले के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में सभी जिलावासियों को एकजुट होकर विकास के पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया गया. डीएम द्वारा शांति, समृद्धि, सहिष्णुता एवं बंधुता का संचार करने का आह्वान किया गया. जिला सृजन दिवस पर डीएम के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा अस्पताल मोड़ से कारगिल चौक पर विभिन्न नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी.

जिले के सभी पंचायतों में हुआ वृहद पैमाने पर पौधारोपण :

जिला सृजन दिवस के अवसर पर निर्धारित थीम पर आधारित पर्यावरण को संरक्षण के लिए विकास भवन के पार्क, समाहरणालय परिसर, इंडोर स्टेडियम, मलहचक और जिले के 88 पंचायतों में वृहत पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें पदाधिकारी के साथ सभी पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए. जिले के विभिन्न विभागों शिक्षा, जीविका, कृषि, आइसीडीएस, स्वास्थ्य, उद्योग, डीआरडीए, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पीएचइडी, वन प्रमंडल, पशुपालन आदि द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल जिले के सातों प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया. सदर प्रखंड में अवलोकन विधायकों पदाधिकारियों द्वारा करते हुए स्वच्छ जहानाबाद-समृद्ध जहानाबाद की कामना की गयी. इस अवसर पर जिले के मानचित्र अंकित ग्रैंड केक का कटिंग किया गया.

पात्र लाभुकों के बीच भूमि संबंधित पर्चा का हुआ वितरण :

इस अवसर पर जिले में पात्र लाभुकों के बीच भूमि संबंधित पर्चा वितरण प्रखंड स्तर पर लगे स्टाल में वितरण किया गया. इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की टीम एवं विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.कलाकारों ने पेश किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम : सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, स्थानीय कलाकारों एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, पटना के कलाकारों द्वारा विभिन्न मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर जिले के ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि के व्याख्यान के लिए वृत्तचित्र का प्रसारण भी किया गया. समाहरणालय परिसर में मोमबत्ती जलाया गया. साथ ही सभी सरकारी भवनों पर नीले रौशनी की लाइट लगायी गयी है.

घोसी प्रतिनिधि के अनुसार जिला सृजन दिवस के 38वें स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रखण्ड में धूमधाम से मनाया गया. जिला सृजन दिवस पर सर्वप्रथम स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामबली सिंह यादव, बीडीओ सरिता कुमारी, सीओ सुधीर तिवारी एवं सीडीपीओ शबाना परवीन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर विधायक को बीडीओ एवं सीडीपीओ द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद प्रखंड परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय के समीप पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. पौधारोपण के बाद प्रखंड परिसर में सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल को घूम-घूम कर देखते हुए जानकारी प्राप्त किया. इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि बुनियादी सुविधा है. इसलिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता है. कार्यक्रम बीडीओ के नेतृत्व में सम्पन्न हुई. कार्यक्रम में बीडीओ द्वारा निर्वाचन कार्य में बेहतर कार्य किए जाने को लेकर सीडीपीओ शबाना परवीन, स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक सोनी कुमारी, प्रधान सहायक शम्भू प्रसाद भास्कर समेत प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, आइसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त शाहपुर पंचायत के मुखिया ललित कुमार एवं भारथु पंचायत के मुखिया हेमंत शरण को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जबकि सीडीपीओ शबाना परवीन द्वारा बेहतर कार्य करने वाले आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. नगर पंचायत की तरफ से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ-सफाई रखने के लिए जानकारी दी गयी. साथ ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सीमा कुमारी के नेतृत्व में साफ-सफाई के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी.हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार जिला सृजन दिवस पर प्रखंड कार्यालय सभागार में ग्रामीणों को एक बार में कई विभागों की जानकारी देने के लिए बीडीओ स्वाति कुमारी की देखरेख में प्रखंड के विभिन्न 14 विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की जागरूकता के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है जिससे ग्रामीणों के हर विभाग की जानकारी प्राप्त हो सके. ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोहिया स्वच्छता, प्लास्टिक रिसाइकिल से कैसे प्रोजेक्ट बना रहे हैं, मनरेगा, उद्योग कैसे बढ़ाया जा रहा है, स्वास्थ्य एवं आयुष्मान भारत के प्रति जागरूकता के बारे में बताया गया. स्वास्थ्य विभाग के डॉ चंद्रशेखर प्रकाश एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्टॉल लगाया गया. कृषि विभाग के द्वारा कम लागत में अधिक कृषि में मुनाफा के लिए किसानों को जागरूक किया गया. जीवीका कार्यालय के द्वारा पर्यावरण को लेकर पेड़ लगाने एवं स्टॉल पर कई प्रकार का पेड़ रखकर लोगों को जागरूक किया गया. आंगनबाड़ी, शिक्षा विभाग, मनरेगा समेत अन्य विभागों के द्वारा लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा था.

काको प्रतिनिधि के अनुसार जिला सृजन दिवस पर प्रखंड कार्यालय में स्टॉल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से लोगों के बीच विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इस मौके पर सभी विभागों के द्वारा अपनी सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलायी गयी. साथ ही उक्त संबंध में उपयोगिता भी बतलायी गयी तथा लोगों को योजना से जुड़कर लाभान्वित होने की बात कही गयी. इस मौके पर काफी संख्या में लोग योजना तथा उनके लाभों के संबंध में जानने को लेकर संबंधित कर्मियों से जानकारी प्राप्त करते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें