जहानाबाद: शहर के दरधा-यमुना संगम के समीप बुधवार की दोपहर वृद्ध महिला द्वारा एक नवजात बच्ची को पानी में डुबो कर जान मारने का प्रयास किया जा रहा था, तभी कुछ राहगीरों की नजर उक्त महिला पर पड़ी. जाके राखो साइयां मार सके न कोई के तर्ज पर नवजात की जान बच गयी और लोगों ने महिला को पकड़ लिया. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस हाजत में महिला ने स्वीकार किया कि यह बच्ची हमारी कुंवारी बेटी की नाजायज संतान है. घर में ही बेटी ने बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद सामाजिक लोक -लाज का भय और बेटी के पाप को छुपाने की खातिर नवजात को जान मारने के लिए काको से जहानाबाद आयी थी. उक्त महिला काको स्थित मियांटोली निवासी लडू चंद की पत्नी फुलवंती उर्फ शांति देवी बतायी जाती है. एसपी ने बताया कि बच्ची अभी जीवित है, जिसका पालन-पोषण के लिए इलाजोपरांत उसे स्वयंसेवी संस्था को सौंप दिया गया है. वहीं पकड़ी गयी महिला पर जान मारने की नीयत के तहत मुकदमा दर्ज होगा. साथ ही उसे जेल भेजा जायेगा. बेटी के जन्म के बाद या पहले हत्या का इरादा रखना संगीन अपराध है. ऐसे लोगों को कठोर सजा मिलेगी.
BREAKING NEWS
नवजात को नदी में डुबोने आयी महिला पकड़ायी
जहानाबाद: शहर के दरधा-यमुना संगम के समीप बुधवार की दोपहर वृद्ध महिला द्वारा एक नवजात बच्ची को पानी में डुबो कर जान मारने का प्रयास किया जा रहा था, तभी कुछ राहगीरों की नजर उक्त महिला पर पड़ी. जाके राखो साइयां मार सके न कोई के तर्ज पर नवजात की जान बच गयी और लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement