रामाश्रय अध्यक्ष व शारदा ने सचिव पद की ली शपथ

जहानाबाद : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में विजयी घोषित किये गये प्रत्याशियों को मुख्य चुनाव अधिकारी सरदार योगेंद्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी एवं सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को विजयी प्रमाण पत्र सौंपा. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिज्ञ संघ भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 6:47 AM
जहानाबाद : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में विजयी घोषित किये गये प्रत्याशियों को मुख्य चुनाव अधिकारी सरदार योगेंद्र सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी एवं सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को विजयी प्रमाण पत्र सौंपा. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिज्ञ संघ भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में अध्यक्ष पद पर रामाश्रय शर्मा, सचिव पद पर शारदा नंदन कुमार, अंकेक्षक पद पर विंदु भूषण प्रसाद, उपाध्यक्ष के तीन पदों पर कुमार रण विजय, उमेश चंद्र सिन्हा एवं जय कुमार, संयुक्त सचिव के पद के लिए तीन विजयी प्रत्याशियों अनिल कुमार, अरविंद कुमार, सुरेंद्र केवट एवं कोषाध्यक्ष के पद पर अवधेश कुमार सिंह को गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.
वहीं, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अधिवक्ता किशोरी लाल सिंह, रामनरेश शर्मा, उमाशंकर मिश्र, अब्दुल गफ्फार तथा राम लड्डू प्रसाद को शपथ दिलायी गयी. साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अधिवक्ता किरण कुमारी, अनिल कुमार, कमलेश कुमार, भूषण कुमार, जगरनाथ मिश्र, सुरेश कुमार यादव एवं महेश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी एवं सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र दिया गया.
इस अवसर पर सभी विजयी प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने की शपथ ली और कल्याणकारी योजनाओं, सफाई और विकास के कार्यो को पूर्व की भांति जारी रखने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version