Advertisement
टीसी नहीं मिलने से उग्र छात्रों ने जाम की सड़क
जहानाबाद (नगर) : आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा से अष्टम कक्षा उत्तीर्ण करनेवाले छात्रों द्वारा टीसी की मांग को लेकर विद्यालय के समीप सड़क जाम कर दिया गया, जिससे पटना-गया एनएच 83 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. हालांकि कुछ ही समय बाद पुलिस को आते देख छात्र भाग खड़े हुए. इसके बाद वाहनों का […]
जहानाबाद (नगर) : आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा से अष्टम कक्षा उत्तीर्ण करनेवाले छात्रों द्वारा टीसी की मांग को लेकर विद्यालय के समीप सड़क जाम कर दिया गया, जिससे पटना-गया एनएच 83 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. हालांकि कुछ ही समय बाद पुलिस को आते देख छात्र भाग खड़े हुए. इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया.
सड़क पर उतरे छात्रों का कहना था कि नये सत्र की शुरुआत हो गयी है तथा कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो गया है, लेकिन विद्यालय द्वारा अष्टम वर्ग का टीसी नहीं दिये जाने के कारण उनका नामांकन नवम वर्ग में नहीं हो पा रहा है. इससे वे नामांकन नहीं करा पा रहे हैं और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्र शीघ्र टीसी दिये जाने की मांग कर रहे थे, ताकि उनका नामांकन उच्च विद्यालय में नवम वर्ग में हो सके.
छात्रों द्वारा सड़क जाम किये जाने के दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उन्हें काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. इधर, छात्रों द्वारा सड़क जाम किये जाने की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देखते ही सड़क पर उतरे छात्र भाग खड़े हुए. इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
अब विभाग द्वारा विद्यालयों को टीसी उपलब्ध कराया जाता है. 15 अप्रैल को विभाग द्वारा टीसी उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके बाद ही छात्र-छात्राओं के बीच टीसी का वितरण किया जायेगा. पहले विद्यालय द्वारा स्वयं टीसी छपवा कर छात्रों को उपलब्ध करा दिया जाता था. इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने लगी थी, जिससे विभाग ने स्वयं टीसी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था.
शौकत जहां, डीइओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement