ट्रैक्टर से कुचल कर मासूम की मौत
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के गगनकुरा इमामबाड़ा के समीप खेल रही चार वर्षीया मासूम बच्ची की ट्रैक्टर से कुचल जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को […]
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के गगनकुरा इमामबाड़ा के समीप खेल रही चार वर्षीया मासूम बच्ची की ट्रैक्टर से कुचल जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पंडौल-किन्दुई पथ को गगनकुरा मोड़ के समीप जाम कर दिया.
इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ मुकेश कुमार, अवर निरीक्षक बेचन राय, एएसआइ विजय बहादुर घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गगनकुरा निवासी अंजार साह की चार वर्षीया पुत्री यासीन प्रवीण गांव स्थित इमामबाड़ा के समीप खेल रही थी कि शकुराबाद से ईंट लाद कर गगनकुरा जा रहा ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बीडीओ ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत बीस हजार नकद तथा मुखिया ने मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार नकद दिया, तब जाकर जाम हटा. घटना के बाद ग्रामीणों ने नारायणपुर निवासी ट्रैक्टर चालक मो गुड्डू अरशद को बंधक बना लिया था तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया.