जहानाबाद (नगर) :अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उनके बीच प्रोत्साहन राशि क ा वितरण किया गया. वर्ष 2013 में मैटरिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले 100 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये गये. स्थानीय नगर भवन में आयोजित प्रोत्साहन राशि वितरण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी मो सोहैल ने किया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का चेक उपलब्ध कराते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बेहतर मुकाम हासिल किया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि उच्च शिक्षा ग्रहण किया जाये. राज्य सरकार अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है, ताकि छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि इस प्रोत्साहन राशि से छात्र-छात्राएं जरूरी पाठ्य सामग्री खरीद कर उच्च शिक्षा ग्रहण करें. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र शर्मा तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ प्रसाद द्वारा भी छात्र-छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. प्रोत्साहन राशि के लिए बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएं नगर भवन पहुंचे थे.
Advertisement
शिक्षा से ही बेहतर मुकाम हासिल : डीएम
जहानाबाद (नगर) :अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उनके बीच प्रोत्साहन राशि क ा वितरण किया गया. वर्ष 2013 में मैटरिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले 100 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये गये. स्थानीय नगर भवन में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement