profilePicture

टेंपो दुर्घटना में महिला की मौत

जहानाबाद (नगर) : जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर किंजर थाना क्षेत्र के नगला गांव के समीप टेंपो दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन अन्य यात्री भी घायल हुए, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. मृतका मखदुमपुर थाना क्षेत्र की नवाबगंज निवासी कुमकुम देवी है. मृतका अपनी बहन की बेटी प्रियंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:50 AM
जहानाबाद (नगर) : जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर किंजर थाना क्षेत्र के नगला गांव के समीप टेंपो दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन अन्य यात्री भी घायल हुए, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. मृतका मखदुमपुर थाना क्षेत्र की नवाबगंज निवासी कुमकुम देवी है.
मृतका अपनी बहन की बेटी प्रियंका की शादी में भाग लेने गौरक्षिणी देवी मंदिर जा रही थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैगम्बरपुर निवासी प्रियंका की शादी गौरक्षिणी स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में हो रही थी. इस शादी समारोह में भाग लेने के लिए उनकी मौसी कुमकुम भी उसके घर आयी हुई थी. समारोह स्थल पर पहुंचने के लिए घर के सदस्यों ने टेंपो पर सवार होकर पैगम्बरपुर से गौरक्षिणी के लिए रवाना हुए.
रास्ते में किंजर थाना क्षेत्र के नगला गांव के समीप टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गये. आंशिक रूप से घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया, जबकि कुमकुम देवी को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version