राजा बाजार में ड्रेनेज सिस्टम हुआ ध्वस्त
जहानाबाद (सदर) : शहर के राजाबाजार मुहल्ले में इन दिनों ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल ध्वस्त हो गया है, जिसके कारण राजाबाजार की स्थिति नारकीय बनी हुई है. रेलवे अंडरपास की हो रही मरम्मत की वजह से रेलवे पुल के नीचे से आवागमन बंद है. इस कारण राजाबाजार के लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. […]
जहानाबाद (सदर) : शहर के राजाबाजार मुहल्ले में इन दिनों ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल ध्वस्त हो गया है, जिसके कारण राजाबाजार की स्थिति नारकीय बनी हुई है. रेलवे अंडरपास की हो रही मरम्मत की वजह से रेलवे पुल के नीचे से आवागमन बंद है. इस कारण राजाबाजार के लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है.
वहीं, ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो जाने के बाद पूरे मुहल्ले में नाले का पानी बजबजा रहा है, जिसके कारण लोगों की नींद हराम हो गयी है. बीती रात आयी तेज आंधी-बारिश के बाद राजाबाजार की स्थिति और भी बदतर हो गयी है. राजाबाजार के कृष्णानगर की सड़क पर एक फुट नाले का पानी जमा है.
इस कारण मुहल्ले वासियों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर जमे इस गंदे पानी तथा बगल से गुजर रहे नाले के कारण उक्त पथ जानलेवा भी बना हुआ है. छोटे-छोटे बच्चों को सड़क पर जमे पानी की वजह से स्कूल जाने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है. विदित हो कि राजाबाजार में जलजमाव की समस्या को लेकर कुछ दिनों पूर्व मुहल्ले के लोगों ने धरना भी दिया था, ताकि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा सके. बीती रात्रि आयी-आंधी व पानी की वजह से मुहल्ले की स्थिति और भी नारकीय बन गयी है.