मूल्यांकन का करेंगे बहिष्कार

मूल्यांकन का करेंगे बहिष्कार मूल्यांकन केंद्र के बाहर धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक जहानाबाद (नगर) : समान कार्य के लिए समान वेतनमान, सेवा शर्त, दोषपूर्ण नियोजन प्रक्रिया में संशोधन करने, समय पर वेतन भुगतान करने तथा स्थानांतरण की सुविधा की मांग को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. समाहरणालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:31 AM
मूल्यांकन का करेंगे बहिष्कार
मूल्यांकन केंद्र के बाहर धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक
जहानाबाद (नगर) : समान कार्य के लिए समान वेतनमान, सेवा शर्त, दोषपूर्ण नियोजन प्रक्रिया में संशोधन करने, समय पर वेतन भुगतान करने तथा स्थानांतरण की सुविधा की मांग को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. समाहरणालय के सक्षम आयोजित धरना की अध्यक्षता करते हुए जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि समान वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.
प्रदेश में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया जायेगा तथा मूल्यांकन केंद्र पर धरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों की एक सूत्री मांग वेतनमान की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
धरना को संबोधित करते हुए संघ के सचिव मिथिलेश्वर कुमार ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. समान कार्य के लिए भिन्न -भिन्न वेतनमान शिक्षकों के साथ मजाक है. इससे छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है. इसके बाद भी सरकार चिर निद्रा में सोई हुई है.
उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को विधान परिषद के समक्ष धरना दिया जायेगा. इसके बाद भी शिक्षकों की मांगों को नहीं माना गया, तब एक मई से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. 15 अप्रैल से जारी धरना के चौथे दिन संघ के नेताओं द्वारा मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को सौंपा गया. धरना में जनार्दन प्रसाद सिंह, मिथिलेश्वर कुमार, विद्यासागर,अनिता कुमारी समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.
शिक्षकों ने रखा उपवास
नियोजित शिक्षकों द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन मान की मांग को लेकर जारी आंदोलन के समर्थन में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय उपवास रखा गया. समाहरणालय के समक्ष उपवास पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बबन यादव ने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान लागू नहीं होगा, तब तक लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन जारी रहेगा. उपवास कार्यक्रम में रामावतार प्रसाद, राजनाथ प्रसाद, विजय कुमार, शंभु शरण, सुरेंद्र प्रसाद, शिवजी चौधरी आदि शामिल थे.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान काम का समान वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहा. आंदोलन के तीसरे दिन जिले के नियोजित शिक्षक गोलबंद होने लगे, जिसके कारण शिक्षण कार्य ठप रहा. संघ के नेताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूम -घूम कर शिक्षकों से अपील की कि अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षण कार्य ठप रखें.
समान कार्य के समान वेतन के बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की बात बेमानी होगी. नेताओं ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी. अविलंब वेतनमान की घोषणा किया जाये.
रतनी संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बिहार राज्य पंचायत नियोजित शिक्षक संघ मोरचा द्वारा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद यादव के नेतृत्व में दिये जा रहे धरने पर लगातार दूसरे दिन भी नियोजित शिक्षक धरना पर डटे रहे. धरना पर सचिव सुरेंद्र कुमार दिनभर, जयनंदन, ब्रजेश कुमार, विभू, अवधेश कुमार, धनंजय कुमार समेत दर्जनों शिक्षक धरना पर बैठे रहे.

Next Article

Exit mobile version