लाखों रुपये की पैदावार जली
करपी : वंशी प्रखंड के भगवतीपुर गांव निवासी मनोज सिंह के खलिहान में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये की रबी फसल जल कर नष्ट हो गयी. हालांकि, ग्रामीणों ने पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में बुधवार को बरात आयी थी. बरात लगने के दौरान […]
करपी : वंशी प्रखंड के भगवतीपुर गांव निवासी मनोज सिंह के खलिहान में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये की रबी फसल जल कर नष्ट हो गयी. हालांकि, ग्रामीणों ने पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में बुधवार को बरात आयी थी.
बरात लगने के दौरान आतिशबाजी की चिनगारी खलिहान में जा गिरी, जिससे खलिहान में आग लग गयी. बताया जाता है कि खलिहान में करीब पांच बीघे की पैदावार रखी थी.