कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए बनाये गये दो केंद्र

जहानाबाद (नगर) : मगध विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू हो गयी है. जिले में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दोनों केंद्रों पर प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. जिला मुख्यालय के एसएस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में ग्रुप-ए के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:51 AM
जहानाबाद (नगर) : मगध विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू हो गयी है. जिले में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
दोनों केंद्रों पर प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. जिला मुख्यालय के एसएस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में ग्रुप-ए के तहत आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा में 310 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, द्वितीय पाली में आयोजित ग्रुप-बी के तहत कला विषय की परीक्षा में 494 परीक्षार्थी शामिल हुए.
इधर, एसएन सिन्हा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 539 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में लगभग 700 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दोनों परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वहीं, कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी भी परीक्षा के दौरान पूरी तरह मुस्तैद दिखे.

Next Article

Exit mobile version