डीटीओ ऑफिस तक फैले दलाल
जहानाबाद : जिले में ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन करा रहे दलालों का पांव दूर–दूर तक फैला है. सूत्रों का दावा है कि डीटीओ ऑफिस के कर्मियों से लेकर कुछ पुलिसवालों की मिलीभगत से ही गिरोह को बल मिलता है. इन्हीं के भरोसे जिले में इनका धंधा तेजी से फल–फूल रहा है. दलाली के इस दलदल […]
जहानाबाद : जिले में ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन करा रहे दलालों का पांव दूर–दूर तक फैला है. सूत्रों का दावा है कि डीटीओ ऑफिस के कर्मियों से लेकर कुछ पुलिसवालों की मिलीभगत से ही गिरोह को बल मिलता है.
इन्हीं के भरोसे जिले में इनका धंधा तेजी से फल–फूल रहा है. दलाली के इस दलदल में ऐसे तो कई छोटे–मोटे गिरोह सक्रिय है मगर एक संगठित गिरोह चला रहा है इस पूरे रैकेट को. जो गांव के सीधे–साधे और निरीह छोरे को मोहरा बना कर इस खेल को शान से खेल रहा है.
नित्य दिन इस गिरोह की वसूली हजारों में होती है. सूत्रों का कहना है कि दलालों के मोबाइल से खुल सकेगा डीटीओ ऑफिस के कुछ कर्मियों का राज. साथ ही गिरोह को चला रहे माफियाओं का नाम भी सामने आ सकेगा. थानेदार चाहे लाख सख्ती बरत लें, मगर इन दलालों के पास एक–से–एक तरकीब पड़े हैं. अगर नगर थाना क्षेत्र में सख्ती बरती जाती है तो माफियाओं द्वारा इन ट्रकों को साइड रूट से निकाला जाता है, जिस रूट में कोई थाना न मिले उसी रूट का चयन ये लोग करते हैं.
वंशी विगहा और सरवां बालू घाट से ओवरलोडेड ट्रक घोसी नहर होते हुए हबलीपुर होकर मसौढ़ी बाइपास पर जा निकलता है. वहीं दूसरा रूट घोसी इस्लामपुर रोड होते हुए नालंदा जिला निकल जाता है. वहीं उदेरा स्थान घाट से निकलनेवाले ओवरलोडेड ट्रक हुलासगंज होकर ही नालंदा जाता है.
जहां पर थाना का रूट मिलता है उस पूरे सर्किल को दलालों का यह गैंग चिह्न्ति कर कुछ–कुछ दूरी पर खड़ा होकर मोबाइल के जरिये संपर्क साधता है और ट्रकों के जत्था को धीरे–धीरे आगे बढ़ने का संकेत देते रहता है. नतीजतन ओवरलोडेड बालू ट्रकों के हो रहे इस परिचालन से इलाके की कई सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गयी है, जिसका खामियाजा क्षेत्र की आम–अवाम को भुगतना पड़ रहा है.