खौफ में कमी, जनजीवन सामान्य!
दो दिनों तक भूकंप के झटके ङोलने के बाद पटरी पर लौट रही दिनचर्या बीते दो दिनों में भूकंप के तीन तगड़े झटके ङोलने के बाद जिले में जनजीवन प्राय: सामान्य होने लगा है. अनहोनी की आशंका से खौफजदा लोग धीरे-धीरे व्यवस्थित हो रहे हैं. खासकर अफवाहों की बहुतायत से उबर कर ग्रामीण इलाके के […]
दो दिनों तक भूकंप के झटके ङोलने के बाद पटरी पर लौट रही दिनचर्या
बीते दो दिनों में भूकंप के तीन तगड़े झटके ङोलने के बाद जिले में जनजीवन प्राय: सामान्य होने लगा है. अनहोनी की आशंका से खौफजदा लोग धीरे-धीरे व्यवस्थित हो रहे हैं. खासकर अफवाहों की बहुतायत से उबर कर ग्रामीण इलाके के लोग खेत-खलिहानों के काम निबटाने में जुट गये हैं.
शहर में जहां आम दिनचर्या पटरी पर लौट आयी है. वहीं, दिन भर गहमागहमी के बीच गांवों की सड़कों पर वाहनों का परिचालन पहले की तरह शुरू हो गया है. हालांकि, धरती कांपने के बाद से सहमे लोगों में अब भी भूकंप आने का डर कमोबेश देखा जा रहा है, लेकिन बड़ी आबादी इसे प्रकृति की बड़ी चेतावनी मान कर अब सब कुछ ठीक होने की बातें कर रही है.
जहानाबाद : मंगलवार को जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूल बंद रहे. इस क्रम में शहर के कार्यालयों, बाजारों में चहल-पहल दो दिनों के मुकाबले अधिक रही. यहां कुछ लोग अब भी भूकंप से उपजे दहशत की बात कर रहे थे. झटकों के दौरान अपनी मन:स्थिति को बताते हुए सब पास-पड़ोस की कहानी बयां करने में जुटे थे.
इलाके में मची भगदड़ और गांव-देहातों में जान बचाने की जद्दोजहद के बारे में चर्चा करते हुए लोगों ने दुहाई दी कि आगे भगवान ऐसी आफत और न लाये. जहानाबाद सदर प्रतिनिधि के अनुसार भूकंप का खौफ पूरे प्रखंड क्षेत्र में पहले के मुकाबले कम दिख रहा है. अधिकतर लोग अब अपने घरों में सो रहे हैं.
बाजार की गतिविधियां पहले की तरह स्थायी हो गयी हैं. स्टेशन, बस स्टैंड और दुकानों में सामान्य तरीके से लोगों की आवाजाही लगी रही. मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार यहां भूकंप के बाद अब लोगों का खौफ कम हो रहा है. हालांकि वे पहले के मुकाबले अधिक सतर्क दिख रहे हैं.
रात के समय लोग घर के आंगन या खुली जगहों यथा खेत-खलिहान में सोने को अधिक तरजीह दे रहे हैं. घोसी प्रतिनिधि ने बताया कि भूकंप के कारण बदहवास हुए लोग अब धीरे-धीरे अपने काम-धंधे में जुट गये हैं. लोगों ने आम दिनों की तरह काम-काज करना शुरू तो कर दिया है, लेकिन उनके मन में अभी भी भूकंप आने का खौफ दिखायी दे रहा है. रतनी प्रतिनिधि के अनुसार लोगों में दहशत इस कदर व्याप्त है कि घरों में कुरसी व पलंग के हिलने की आवाज सुन कर वे असहज हो जा रहे हैं.
हर जगह भूकंप के संबंध में ही लोग चर्चाएं करते दिख रहे हैं. मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार भूकंप के बाद दिन में तो लोगों ने अपना काम-काज निबटाना शुरू कर दिया है, परंतु रात्रि में अभी भी लोग अपने-अपने बच्चों के साथ घरों से बाहर ही सो रहे हैं. हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार तीन बार भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं.
भूकंप आने की बातें सुन कर ही लोग सहम जा रहे हैं. काको प्रतिनिधि के अनुसार लोगों में भूकंप का दहशत कायम है. शाम ढलते ही लोगों के मन में भूकंप का भय सताने लग रहा है. लोग अपने स्तर पर भूकंप से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं.