जहानाबाद (नगर) : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. आम जनों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने तथा उन्हें सुलभता के साथ न्याय दिलाने के लिए आयोजित जनता दरबार में डीएम आदित्य कुमार दास ने 54 मामलों की सुनवाई की.
इसके उपरांत मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से उसे संबंधित विभागीय पदाधिकारी के पास भेज दिया गया. जनता दरबार में जमीन बंदोबस्ती, सेवांत लाभ, चापाकल, वृद्धा पेंशन, बीपीएल सूची में नाम से संबंधित मामले आये, जिसे सुनवाई के उपरांत संबंधित पदाधिकारी को सौंप दिया गया. जनता दरबार में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ लगी थी.
जनता दरबार शुरू होते ही फरियादी अपनी समस्या को लेकर कतारबद्ध हो गये तथा एक-एक कर अपनी फरियाद डीएम से सुनाने लगे. जनता दरबार में आये महिला फरियादी विशेष रूप से बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने के लिए आये हुए थे.
डीएम ने सभी फरियादियों की समस्याएं सुनीं तथा उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का निष्पादन शीघ्र होगा. जनता दरबार में डीडीसी, एसडीओ के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.