कल्पा खुर्द निवासी पंप का कर्मी भी है घायल
जहानाबाद : शनिवार की दोपहर करीब दो बजे शहर में सनसनी फैल गयी. जब लोगों को पता चला कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने चर्चित माले नेता उपाध्याय यादव को गोलियों से जख्मी कर दिया है. पल भर में सैक ड़ों लोगों का हुजूम घायल नेता को देखने सदर अस्पताल में उमड़ पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने […]
जहानाबाद : शनिवार की दोपहर करीब दो बजे शहर में सनसनी फैल गयी. जब लोगों को पता चला कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने चर्चित माले नेता उपाध्याय यादव को गोलियों से जख्मी कर दिया है. पल भर में सैक ड़ों लोगों का हुजूम घायल नेता को देखने सदर अस्पताल में उमड़ पड़ा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि माले नेता अपनी नयी पल्सर बाइक में पेट्रोल भराने लाला बाबू के पंप पर पहुंचे थे. वहीं जैसे ही माले नेता ने अपनी बाइक खड़ी की, तभी काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो कम उम्र के हमलावर भी आ पहुंचे और इन्हें करीब से तीन गोलियां दाग दीं.
हमलावरों द्वारा माले नेता पर जिस अंदाज में गोलियां चलायी गयीं, उससे ऐसा लग रहा था मानो सुनियोजित तरीके से इन्हें टारगेट किया गया है. जख्मी हालत में गिरने के बाद भी अपराधियों ने इनके सीने में करीब से दो गोलियां और दाग दीं. इससे अपराधियों की मंशा स्पष्ट हो गयी कि हत्या के उद्देश्य से ही हमला किया गया था. वहीं पंप का सेल्समैन दीपक जो कल्पा खुर्द गांव का निवासी है. उसे भी हमलावरों ने घटना का प्रतिकार करने पर पैर में एक गोली दाग दी. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
संवाद प्रेषण तक माले नेता के शरीर से गोलियां निकाल ली गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से थ्री प्वाइंट टू का चार खोखा बरामद किया है. वहीं घटनास्थल पर माले नेता का जूता बिखरा पड़ा था, काले रंग की नयी पल्सर मोटरसाइकिल गिरी थी और घटनास्थल लहूलुहान था.
कौन है उपाध्याय यादव
दशक पूर्व से ही रतनी के इलाके में उपाध्याय यादव का बड़ा नाम है. माले से जुड़ कर राजनीति शुरू करनेवाले उपाध्याय यादव चंद अवधि में ही इलाके के लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली. बड़े-बड़े दिग्गजों से भी इनकी भिड़ंत होती रही. मगर युवा नेता होने का फायदा इन्हें भरपूर मिलता गया.
पहले रतनी भाग एक से जिला परिषद का चुनाव लड़ा मगर कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. बावजूद इन्होंने हार नहीं मानी और अगली बार हुए चुनाव में क्षेत्र से जीत का परचम लहराया. बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गत विधानसभा चुनाव में माले ने इन्हें जहानाबाद विधानसभा से उम्मीदवार बनाया.
उपाध्याय परसबिगहा थाना क्षेत्र के गौछियां गांव निवासी बालेश्वर सिंह यादव के पुत्र हैं. जो फिलहाल जहानाबाद के मलहचक मुहल्ले में रह रहे हैं. जनहित के मुद्दों पर आंदोलन की धार को बुलंद करनेवाले उपाध्याय यादव जब खुद हुजूम के साथ सड़कों पर उतर आते थे, तो प्रशासन के पांव भी फू लने लगते थे.