स्कूलों में 42 बच्चियों ने लिया एचपीवी टीका
जिले में मंगलवार को विभिन्न स्कूलों में 9 साल से 14 साल की 42 बच्चियों को एचपीवी का टीका दिया गया. इससे पहले जिले में ऐसी 71 बालिकाओं को यह टीका दिया गया था.
जहानाबाद. जिले में मंगलवार को विभिन्न स्कूलों में 9 साल से 14 साल की 42 बच्चियों को एचपीवी का टीका दिया गया. इससे पहले जिले में ऐसी 71 बालिकाओं को यह टीका दिया गया था. विश्व कैंसर दिवस (04 फरवरी) के अवसर पर मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत एचपीवी टीकाकरण का उद्घाटन डीएम अलंकृता पाण्डेय के द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित, जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में किया गया था.
कैंसर दिवस पर शुरू की गयी थी मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना
इसी दौरान जहानाबाद नगर में स्थित कस्तुरबा गांधी विद्यालय की कुल 71 छात्राओं को एचपीवी यानी हयूमन पेपिलोमा वायरस की वैक्सीन दी गयी थी. उद्घाटन के इस मौके पर डीएम ने सर्वाइकल कैंसर की भयावता को बताते हुए कहा था कि यह महिलाओं में होने वाली एक गंभीर बीमारी है. इसके वैक्सीन के आ जाने से अब महिलाओं को इस रोग से छुटकारा मिल सकेगा. इसके लिए किशोर अवस्था में ही 9 साल से 14 साल की सभी बच्चियों का टीकाकरण किया जाना है. किशोर बच्चियों में टीकाकरण हो जाने के बाद उन्हें प्रौढ़ अवस्था में सर्वाइकल कैंसर का खतरा नहीं रहता है.पहले चरण में जिले के सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को कैंसर रोग से बचाव के लिए उन्हें टीकाकृत किया जा रहा है. इसी के तहत विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी को 71 छात्राओं को जबकि आज मंगलवार को 42 छात्राओं को यह टीका लगाया गया. इस तरह जिले में अब तक 9 साल से 14 साल के बीच की उम्र की 113 बच्चियों को एचपीवी का टीका लगाया जा चुका है. जिले में इसके लिए इस टीके के 180 डोज दिए गए थे, जिसमें से 113 डोज दो चरणों में 113 बच्चियों को टीके के रूप में लगाया जा चुका है. शेष बचे 67 डोज भी अगले चरण में सरकारी स्कूल की बच्चियों को टीके के रूप में लगाया जायेगा. इसके बाद फिर से सरकार के द्वारा टीके का नया डोज जिले में भेजा जाएगा.इसके बाद शेष बचे सरकारी स्कूल की 9 साल से 14 साल की बच्चियों का टीकाकरण किया जाएगा. सरकारी स्कूल की बच्चों के टीकाकरण के बाद निजी विद्यालयों की छात्राओं को भी इस योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर रोग से बचाव के लिए एचपीवी टीके लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है