मखदुमपुर : मखदुमपुर पुलिस ने बराबर पहाड़ स्थित गौ घाट के समीप से 14 वर्षीया छात्र का शव बरामद किया है. छात्र की गला रेत कर हत्या की गयी है तथा अपराधी सुनसान जगह देख कर शव को फेंक कर फरार हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदुमपुर पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक छात्र का शव गौ घाट में फेंका हुआ है. मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र की हत्या गला रेत कर की गयी है तथा शव को यहां फेंका गया है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
मृत छात्र स्कूल ड्रेस में है. देखने से प्रतीत होता है कि मामला ऑनर किलिंग का है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद पहचान के लिए शवदाह गृह में रखा गया है.