लालू-नीतीश की हराम हो चुकी है नींद

जहानाबाद : बिहार में भाजपा के साथ जब तक नीतीश रहे, शेर की तरह चलते थे, लेकिन आज उनकी चाल कैसी हो गयी है, आप सभी जानते हैं. सूबे में लालू और नीतीश की नींद हराम हो चुकी है. जो दल एक हुए हैं, उनके नेता थके, हारे और भाजपा से डरे हैं. महागंठबंधन हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 5:29 AM
जहानाबाद : बिहार में भाजपा के साथ जब तक नीतीश रहे, शेर की तरह चलते थे, लेकिन आज उनकी चाल कैसी हो गयी है, आप सभी जानते हैं. सूबे में लालू और नीतीश की नींद हराम हो चुकी है. जो दल एक हुए हैं, उनके नेता थके, हारे और भाजपा से डरे हैं.
महागंठबंधन हो या महाविलय बिहार में पूरी तरह फ्लॉप होगा.
प्रधानमंत्री का सपना देखनेवाले कुरसी की खातिर आतंकराज स्थापित करनेवालों के साथ जा मिले. उक्त बातें विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. मौका था जहानाबाद में स्वामी सहजानंद संग्रहालय में आयोजित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यशाला के आयोजन का. विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में अभी से ही जुट गयी है भाजपा.
क्षेत्रीय कार्यशाला में जहानाबाद, गया, औरंगाबाद और अरवल जिले के कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया. कार्यशाला में पहुंचे अतिथियों का स्वागत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि यह सौभाग्य है जहानाबाद का, जहां भाजपा के दिग्गजों का जुटान हुआ. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के प्रदेश सह संगठन मंत्री शिव नारायण प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि तीन दशक के बाद केंद्र में एक मजबूत सरकार बनी है. इन दस महीने में जो विकास का काम पूरे देश में हुआ है, आज तक किसी ने अपनी आंखों से ऐसा कभी नहीं देखा था.
चहुंओर विकास की शुरुआत हो चुकी है. बैठक में मुख्य रूप से संगठनात्मक दृष्टिकोण से कार्यक्रम तय किये गये हैं. पांच मई से 15 मई तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. 15 मई से 25 मई तक सभी पंचायतों में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जबकि 25 मई से 15 जून तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन किया जायेगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्रीमती श्यामा सिन्हा, अरवल विधायक चितरंजन कुमार, विधायक वीरेंद्र सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह, विधायक श्याम देव पासवान, गया जिला के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, अरवल के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल संपर्क प्रमुख, जिला महामंत्री सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
सुशील मोदी का भव्य स्वागत
भाजपा जिलाध्यक्ष शशि रंजन के नेतृत्व में आज गया से लौटने के क्रम में विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी का आंबेडकर चौक पर भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप तन, मन, धन से आज से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं.
बिहार में आतंकराज को मिटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को दिन-रात मेहनत करनी होगी तभी बिहार से जंगलराज का खात्मा होगा और रामराज लौटेगा. स्वागत करनवालों में रामसुभग शर्मा, सुधीर शर्मा, अजय गुप्ता, रवि चंद्रवंशी, अनिश कुमार, अनिल कुशवाहा, अशोक कुमार, श्रीकांत शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version