प्राथमिक शिक्षक संघ की हड़ताल समाप्त

जहानाबाद (नगर) : शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता के उपरांत प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद जिले के अधिकतर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के ताले खुल गये तथा विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य आरंभ हो गया. शिक्षा मंत्री द्वारा एक जुलाई से वेतनमान देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:58 AM
जहानाबाद (नगर) : शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता के उपरांत प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद जिले के अधिकतर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के ताले खुल गये तथा विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य आरंभ हो गया.
शिक्षा मंत्री द्वारा एक जुलाई से वेतनमान देने की घोषणा से शिक्षकों में खुशी की लहर देखी गयी.शिक्षक वेतनमान मिलने की खुशी में उत्साहित अपने-अपने वर्ग कक्ष में बच्चों को पढ़ाते दिखे. संघ द्वारा हड़ताल समाप्त किये जाने से स्कूलों में रौनक लौट आयी है तथा स्कूलों में बच्चों का हुजूम दिखने लगा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झुनाठी में प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें संघ के आह्वान पर शिक्षकों की चट्टानी एकता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया. साथ ही नियोजित शिक्षकों की वेतनमान देने की चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए शिक्षा मंत्री की घोषणा पर शिक्षकों ने हर्ष जताया.
इधर, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी रखने का एलान किया है. संघ का कहना है कि ठप रहेगा सारा काम, जब तक नहीं मिलेगा वेतनमान. संघ के नेताओं ने कहा कि वेतनमान मिलने तक हड़ताल पर डटे रहेंगे. सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को गुमराह किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version