मूर्ति चोर गिरोह के नौ गिरफ्तार

जहानाबाद : पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मूर्ति चोर गिरोह के नौ सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े. दो सदस्य पश्चिम बंगाल तथा अन्य नालंदा हैं. सभी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. ओकरी ओपी की पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार की मध्य रात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:32 AM
जहानाबाद : पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मूर्ति चोर गिरोह के नौ सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े. दो सदस्य पश्चिम बंगाल तथा अन्य नालंदा हैं. सभी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
ओकरी ओपी की पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12.30 बजे चंधरिया पुल के समीप एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी को रोकवाया. बोलेरो पर चालक के अलावा आठ लोग सवार थे. पुलिस ने जब वाहन की जांच की, तो उनके पास से दो कट्टे तथा 11 गोलियां बरामद हुईं. गिरफ्तार सभी लोग पटना से नालंदा जा रहे थे. पुलिस ने चालक सहित सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार की सुबह कड़ौना थाना परिसर में उनसे पूछताछ की गयी. पूछताछ से खुलासा हुआ कि गिरफ्तार सभी व्यक्ति मूर्ति चोर गिरोह के सदस्य हैं. एसपी ने स्वयं भी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तथा उसी के आधार पर मूर्ति की बरामदगी के लिए जिले की एक टीम को नालंदा भेजा गया, जबकि दूसरी टीम जिले में ही कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लोगों में दो पश्चिम बंगाल के बताये जाते हैं, जबकि अन्य नालंदा जिले के हैं.
हालांकि गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस पूरी गोपनीयता बरत रही है तथा कुछ भी बताने से कतरा रही है.

Next Article

Exit mobile version