भूकंप पीड़ितों के लिए माले ने भेजी सहयोग राशि
जहानाबाद : भीषण भूकंप में मारे गये पीड़ित परिवारों के लिए भाकपा (माले) ने 60250 रुपये भेजा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए माले नेता श्याम पांडेय ने कहा कि जहानाबाद से 37,250 रुपये तथा अरवल से 23,000 रुपये संग्रह कर भेजा गया है. माले ने तमाम सहयोग करनेवाले नागरिकों न्यायपसंद लोगों को धन्यवाद दिया. […]
जहानाबाद : भीषण भूकंप में मारे गये पीड़ित परिवारों के लिए भाकपा (माले) ने 60250 रुपये भेजा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए माले नेता श्याम पांडेय ने कहा कि जहानाबाद से 37,250 रुपये तथा अरवल से 23,000 रुपये संग्रह कर भेजा गया है. माले ने तमाम सहयोग करनेवाले नागरिकों न्यायपसंद लोगों को धन्यवाद दिया. जिसने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी-अपनी संवेदना व्यक्त की है.