करेंट से आठ बराती झुलसे

जहानाबाद : ट्रक पर सवार होकर बरात जा रहे आठ लोग करेंट से झुलस गये. बिजली के तार से ट्रक के केबिन के टकरा जाने से हादसा हुआ. झुलसे बरातियों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से झुलसे पांच बरातियों को इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:28 AM
जहानाबाद : ट्रक पर सवार होकर बरात जा रहे आठ लोग करेंट से झुलस गये. बिजली के तार से ट्रक के केबिन के टकरा जाने से हादसा हुआ. झुलसे बरातियों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से झुलसे पांच बरातियों को इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
डॉक्टर ने बताया की पांचों लोगों की हालत चिंताजनक है. परसबिगहा थाना क्षेत्र के मौलानचक गांव से कामता पासवान के पुत्र कल्लू की बरात लरसा गांव के लिए निकली थी.
रास्ते में वभना -लरसा पथ पर बराती लेकर जा रहा ट्रक 33 हजार बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे ट्रक के केबिन में सवार बराती झुलस गये. वहीं इस अफरा- तफरी में कुछ लोग ट्रक के केबिन से नीचे कूद पड़े.

Next Article

Exit mobile version