11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने चोर को पीट-पीट कर मार डाला

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने तीन की संख्या में पहुंचे चोरों में से एक को दबोच लिया और पीट-पीट कर मार डाला. वहीं, दो अन्य चोर भागने में सफल रहे. गांव निवासी सत्येंद्र यादव के घर में दीवार फांद कर तीन चोर घुसे तथा आंगन […]

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने तीन की संख्या में पहुंचे चोरों में से एक को दबोच लिया और पीट-पीट कर मार डाला. वहीं, दो अन्य चोर भागने में सफल रहे. गांव निवासी सत्येंद्र यादव के घर में दीवार फांद कर तीन चोर घुसे तथा आंगन में सोयी गृहस्वामी की पत्नी एवं दो बच्चों को बंधक बना लिया. लेकिन, घर के दूसरे कमरे में सोये गृहस्वामी की नींद खुल गयी. उसने मोबाइल से ग्रामीणों को घर में चोरों के घुसने की सूचना दी.

इसके बाद गांव में हल्ला हो गया और लोग जुट गये. लोगों को जुटते देख तीन में से दो चोर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये. पर, एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसे लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों का यह दल पहले गांव के ही सहदेव यादव के घर में घुसा था, जहां से अटैची और कुछ जेवरात चुराये थे.

उसके बाद सत्येंद्र के घर धावा बोला था. मारे गये चोर की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें