मास्क नहीं देने पर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

जहानाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में मरीज का इलाज कराने पहुंचे कुछ असामाजिक तत्वों ने मास्क नहीं मिलने पर जम कर तोड़-फोड़ की. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को धमकी दी. असामाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल में हंगामा किये जाने तथा तोड़-फोड़ किये जाने से इलाज करा रही एक अन्य महिला मरीज की मौत दहशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 8:53 AM

जहानाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में मरीज का इलाज कराने पहुंचे कुछ असामाजिक तत्वों ने मास्क नहीं मिलने पर जम कर तोड़-फोड़ की. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को धमकी दी. असामाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल में हंगामा किये जाने तथा तोड़-फोड़ किये जाने से इलाज करा रही एक अन्य महिला मरीज की मौत दहशत के कारण हो गयी.

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओ तथा नगर थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया.

मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे परसबिगहा थाना क्षेत्र के सुजाैला निवासी परमानंद शर्मा के पुत्र बड़कू शर्मा (17 वर्ष) को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मरीज के साथ उसके परिजन व अन्य कई युवक थे.

सदर प्रखंड के सिकरीया पंचायत अंतर्गत सुखनंदनचक गांव से सदर अस्पताल में इलाज कराने आयी महिला पार्वती देवी की मौत दहशत के कारण हो गयी. उक्त मरीज अस्थमा से पीड़ित थी.

उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. वहीं, अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज के साथ रहे असामाजिक तत्वों द्वारा जब अस्पताल में हंगामा व तोड़-फोड़ किया जाने लगा, तब वह इस कदर दहशत में आ गयी की हृदयगति रुक जाने से उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version