बंद रहा टेहटा बाजार एनएच 83 घंटों रहा जाम
थानेदार की कर्तव्यहीनता से खफा टेहटा बाजार के दुकानदारों ने बुधवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं और सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए एनएच 83 को घंटों जाम रखा. दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात हुई घटना के बाद जब श्रृंगार दुकानदार शिवम शिकायत का आवेदन लेकर थाने […]
थानेदार की कर्तव्यहीनता से खफा टेहटा बाजार के दुकानदारों ने बुधवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं और सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए एनएच 83 को घंटों जाम रखा.
दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात हुई घटना के बाद जब श्रृंगार दुकानदार शिवम शिकायत का आवेदन लेकर थाने गया, तो थानेदार ने आवेदन लेने से मना कर दिया और फटकार लगाते हुए भगा दिया. इतना ही नहीं उनके द्वारा यह कह कर धमकाया गया कि यदि तुम उसपर केस करोगे, तो वे लोग तुम्हें गोली मार देंगे, जाओ मिल-जुल कर रहो, हम उसे समझा देंगे.
थानेदार के इस बात से लोग और उग्र हो गये तथा गोलबंद होकर टेहटा थाने का घेराव कर दिया. इसके बाद वरीय अधिकारियों ने दखल देते हुए रात में मामले को शांत करा दिया था, मगर दुकानदारों में आक्रोश बना हुआ था.
एसपी आदित्य कुमार बाजार में घूम कर दुकानदारों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा का भरोसा विश्वास दिलाया. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि आप अपनी-अपनी दुकानें खोल लें, कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, आरोपित पकड़े जा चुके हैं.