चक्का जाम रहा असरदार
पांच सूत्री मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल जहानाबाद (नगर) : पांच सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षकों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. हड़ताली गृहरक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में चक्का जाम आंदोलन चलाया, जिसका जिले में काफी असर देखा गया. गृहरक्षकों के चक्का जाम से करीब चार घंटे तक वाहनों का […]
पांच सूत्री मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
जहानाबाद (नगर) : पांच सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षकों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. हड़ताली गृहरक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में चक्का जाम आंदोलन चलाया, जिसका जिले में काफी असर देखा गया. गृहरक्षकों के चक्का जाम से करीब चार घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद रहा.
वहीं, ट्रेनों का परिचालन भी करीब एक घंटे तक बाधित रहा. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले गृहरक्षक अहले सुबह पांच बजे ही सड़क पर उतर चक्का जाम करा दिया.
गृहरक्षक दर्जनों की संख्या में काको मोड़ पहुंच पटना-गया एनएच 83 तथा अरवल-एकंगर एनएच 110 पर वाहनों का परिचालन ठप करा दिया. सड़क पर उतरे गृहरक्षक अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नीतीश कुमार हाय-हाय का नारा लगा रहे थे. पटना गया मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित करने के उपरांत गृहरक्षक रेलवे स्टेशन पहुंच पटना-गया रेलखंड पर भी परिचालन बाधित किया. गृहरक्षकों द्वारा गया से पटना की और जा रही पलामू एक्सप्रेस तथा पटना से रांची जानेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को करीब एक घंटा रोक दिया.
इस दौरान गृहरक्षकों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. रेलवे स्टेशन से पटना-गया मुख्य सड़क पर पहुंचे गृहरक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा. चक्का जाम का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह एवं सचिव विजय कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार गृहरक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
मांझी की सरकार द्वारा गृहरक्षकों की मांगों को कैबिनेट से मंजूरी दिलायी गयी थी, जिसे नीतीश कुमार द्वारा रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में गृहरक्षक 21 मई को चरणबद्ध आंदोलन के तहत जेल भरो आंदोलन चलायेंगे. गृहरक्षकों द्वारा चक्का जाम किये जाने से करीब चार घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. चक्का जाम कर रहे गृहरक्षकों को समझाने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने उन्हें समझा-बुझा कर सड़क से हटाया. तत्पश्चात गृहरक्षक अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए काको मोड़ से मुख्य मार्ग होते हुए संघ कार्यालय के लिए रवाना हुए.
यात्रियों को ङोलनी पड़ी परेशानी
गृहरक्षकों द्वारा चक्का जाम किये जाने से जिला मुख्यालय में वाहनों का परिचालन करीब चार घंटे तक बाधित रहा. वाहनों का परिचालन ठप रहने से यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी.
चक्का जाम के कारण सैकड़ों की संख्या में वाहन सड़क पर खड़े थे. इसमें कई वाहन पर दूल्हा-दुल्हन भी मौजूद थे, जो चक्का जाम करनेवाले को कोस रहे थे.
चक्का जाम के कारण यात्रियों को पैदल यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा. वाहनों के अभाव में यात्रियों को घंटों सड़क पर खड़ा रहने के बाद भी जब उन्हें कोई सवारी नहीं मिली, तो वे पैदल यात्रा करने में ही भी भलाई समङो.