ट्रेन से कट कर एक की मौत व दो घायल

जहानाबाद (नगर) : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में जीआरपी प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि पीजी रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर 2 पीजी सवारी गाड़ी से गिर कर एक युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:29 AM
जहानाबाद (नगर) : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में जीआरपी प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि पीजी रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर 2 पीजी सवारी गाड़ी से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इलाज के क्रम में ही घायल युवक की मौत हो गयी. मृतक क्रीम क लर का पैंट तथा सफेद कलर का शर्ट पहन रखा था. इधर पीजी रेलखंड के ही जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के समीप एरकी गांव के पास ट्रेन से गिर कर एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत विशेष इलाज के लिए महिला को पीएमसीएच भेज दिया गया है. घायल महिला की भी पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी दोनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में जुटा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version