पटना से गया के बीच 20 अवैध रेलवे क्रॉसिंग!

लोग अपनी सुविधा के अनुसार बना दे रहे हैं अवैध क्रॉसिंग रेल दुर्घटनाओं ने कई दफा लोगों को सजग रहने का एहसास भी कराया, जान-माल का नुकसान भी हुआ, मगर लोगों में अब भी चेतना नहीं जग पायी है. पहले समपार फाटक से ही लोग गुजरा करते थे, लेकिन अब वक्त के साथ-साथ सब कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:31 AM
लोग अपनी सुविधा के अनुसार बना दे रहे हैं अवैध क्रॉसिंग
रेल दुर्घटनाओं ने कई दफा लोगों को सजग रहने का एहसास भी कराया, जान-माल का नुकसान भी हुआ, मगर लोगों में अब भी चेतना नहीं जग पायी है.
पहले समपार फाटक से ही लोग गुजरा करते थे, लेकिन अब वक्त के साथ-साथ सब कुछ बदलता चला गया. आज हर किसी को जल्दी घर पहुंचने की जल्दबाजी है. इसी चक्कर में लोग शॉर्ट कट रास्ता चुन कर जहां-तहां से भी जान की परवाह किये बगैर अवैध रेलवे क्रॉसिंग को क्रॉस करने से बाज नहीं आ रहे.

Next Article

Exit mobile version