मसौढ़ी : एक मनचले युवक ने अपने गांव की किशोरी से शौच जाने के दौरान छेड़खानी कर ईल हरकत की. जब इसकी शिकायत पंचायत में की गयी तो मनचले युवक और उसके परिजनों ने किशोरी के घर पर चढ़ कर पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे डाली.
इससे आहत किशोरी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी रविवार को दर्ज करायी. घटना धनरूआ थाना के झम्मनचक गांव की है. बीते शनिवार की शाम किशोरी को रामप्रवेश प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार हाथ पकड़ कर जबरदस्ती पइन में ले जाने लगा.
इस दौरान जब किशोरी ने शोर मचायी तो थोड़ी दूर पर खड़ी उसकी मां उस ओर दौड़ी, जिसे देख जितेंद्र वहां से भाग गया. घटना के बाद रविवार को एक पंचायत बुलायी गयी, जिसमें इस घटना के आरोपित जितेंद्र कुमार को कान पकड़कर उठक बैठक करा छोड़ दिया गया. इसके बाद जितेंद्र और उसके परिवार के सदस्यों ने उसी रोज किशोरी के घर पर चढ़ कर पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी.