हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के बरनी गांव स्थित पुल के पास पटना-गया मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. मृतकों में चकिया पर गांव के भिखारी सरदार के पुत्र 21 वर्षीय दिनेश कुमार व उसी गांव […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के बरनी गांव स्थित पुल के पास पटना-गया मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे.
मृतकों में चकिया पर गांव के भिखारी सरदार के पुत्र 21 वर्षीय दिनेश कुमार व उसी गांव के सुधीर प्रसाद के पुत्र 19 वर्षीय पवन कुमार उर्फ भोला शामिल है. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कोल्हाचक गांव से नाच प्रोग्राम देख घर लौट रहे थे.
बाइक पवन चला रहा था. काफी तेज रफ्तार में जब वह बरनी गांव के पास पहुंचा तभी एक तीखा मोड़ आ गया, जिससे पवन गाड़ी समेत पुल से टकराकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा. दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी थी. घटना के बाद बरनी गांव के लोग जुटे और पानी भरे गड्ढे से दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
मृतक पवन कुमार उर्फ भोला का शव काफी खोजबीन के बाद मिला. लेकिन इस पूरे घटना के दौरान धनरूआ पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस को घटना के तुरंत बाद ही बरनी गांव के लोगों ने सूचना दे दी थी. लेकिन पुलिस शव निकाले जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची.
दोनों शवों को परिजनों ने वहां से उठा कर घर ले आये. दिनेश का शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन पटना लेकर चले गये. वहीं पवन का शव उसके पिता के इंतजार में खबर लिखे जाने तक गांव में ही था.
दोस्तों की जिद पर दिनेश और पवन गया था नाच देखने : रविवार की रात चंदा पर गांव से विजेंद्र प्रसाद की बच्ची की शादी में बरातियों को खाना खिलाने के बाद दिनेश और पवन को उसके दोस्तों ने कोल्हाचक नाच देखने चलने को कहा.
इसके लिए दोनों तैयार नहीं थे, लेकिन दोस्तों की जिद के आगे वह विवश हो गये और तीन बाइक पर छह लोग सवार होकर रात को करीब 11:30 बजे नाच प्रोग्राम देखने कोल्हाचक के लिए रवाना हो गये. नाच देखने के बाद सभी युवक चार बजे भोर में अपने घर जाने लगे, इस दौरान तीनों बाइकों में सबसे आगे पवन था. वह काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान बरनी गांव के पास यह हादसा हो गया.